विराट कोहली ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने विराट को बधाई दी…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. उन्होंने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया. इसके साथ ही वह अब वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में विराट ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. सचिन ने 452 वनडे पारियों में 49 शतक लगाए थे.

विराट के 50 शतक पूरे होने पर देश के कई राजनेताओं ने उन्हें बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी ने इसे शानदार बताया.

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज विराट कोहली ने न केवल अपना 50वां एकदिवसीय शतक बनाया है, बल्कि शानदार और दृढ़ता की भावना का भी उदाहरण दिया. यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके स्थायी समर्पण और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है.”

पीएम मोदी ने आगे कहा, ” मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं. वह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी आगे भी मानदंड स्थापित करते रहें.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *