raipur@khabarwala.news
मतदान के पहले ई.वी.एम मशीन का कराया जायेगा प्रदर्शन
कोरिया 15 मार्च 2024: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरिया द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान में जिले के वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं थर्ड जेन्डर के मतदाताओं के शत प्रतिशत मतदान में भागीदारी करने के उदेद्वश्य से जिला स्वीप समिति का गठन किया गया है। इसी तारतम्य में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत अशासकीय वृद्धाश्रम, धौरा टिकरा बैकुण्ठपुर में वृद्धजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया एवं साथ ही जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वृद्धजनों के सम्मान समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरिया द्वारा आश्रम में निवासरत वृद्धजनों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्हें स्वल्पाहार भेंट किया गया एवं मतदान का महत्व बताकर आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले के समस्त वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं थर्ड जेन्डर मतदाताओं को मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी किये जाने तथा विभागीय अधिकारियों को वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं थर्ड जेंडर के मध्य ई.वी.एम मशीन का प्रदर्शन किये जाने हेतु कहा गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरिया द्वारा वृद्धजनों से उनके स्वास्थ्य, भोजन, आवास की जानकारी ली गई एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर दूरभाष द्वारा अवगत कराये जाने हेतु कहा गया। उक्त कार्यक्रम में उप संचालक समाज कल्याण, अधीक्षक बौद्धिक मंदता वाले बालकों के लिए विशेष विद्यालय, डॉ. श्री सुभाषिश करन, डॅा. विवेक सिंह, वृद्धाश्रम के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।