raipur@khabarwala.news
- पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में आमजनों एवं छात्र- छात्राओं को लगातार धमतरी पुलिस द्वारा कि जा रही है यातायात नियमों के प्रति जागरूक
झानू नागेश /धमतरी: सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर के द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए यातायात जागरूकता अभियान के सोलहवें दिन स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सेंट जेवियर्स स्कूल धमतरी पहुंचकर लगभग 250 स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर विश्व में हुए प्रथम सड़क दुर्घटना एवं इसके इतिहास संबंधित रोचक जानकारी देकर, मार्गों में बनने वाले लेन माकिंग, सेण्टर मार्किंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उक्त मार्किंग बनाने के उद्देश्य से अवगत कराया गया, साथ ही सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण ओव्हरस्पीड, ओव्हरटेकिंग करने से होती है, बताते दोपहिया वाहन में तीन सवारी नहीं चलने, चालक व पीछे में सवार दोनो व्यक्ति को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, चारपिहया वाहन में सफर के दौरान सीटबेल्ट लगाने, बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने, मोबाईल फोन का प्रयोग करते वाहन चालन नही करने, सड़क में लगे सिग्नलों, संकेतात्मक, सूचनात्मक चिन्हों का पालन करने के संबंध में जानकारी देकर यातायात नियमों से संबधित पाम्पलेट वितरण किया गया।
अवारा मवेशियों के कारण मार्ग बाधित होती है, साथ ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, इसलिए सड़क सुरक्षा के उपायों को करते हुए नगर निगम के साथ समन्वय कर शहर के अंबेडकर चौक से अर्जुनी मोंड़ तक मार्ग में बैठे 10 अवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस खपरी भेजा गया।
इसी क्रम में यातायात रथ ग्राम अरौद पहुंचकर में आये हुए आमजन, वाहन चालकों को यातायात रथ में लगे यातायात नियमों संकेतों को दिखाकर, पी०ए० सिस्टम के माध्यम से बताकर यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई।
दुकानदारों को यातायात नियमों का पालन करने घड़ी चौक से रामबाग तक पैदल पेट्रोलिंग कर दुकानदारों को दुकान का सामान बहार नही निकालने, दुकान के प्रचार हेतु रखे बोर्ड को मार्ग में नही रखने, गृहको के वाहन को मार्ग किनारे तरतीब से खड़े कराने समझाईश दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में निरीक्षक शरद ताम्रकार सउनि बोधन ध्रुव, प्र.आर पेमन साहू, आर. धर्मेन्द्र जांगड़े, सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रचार्य, शिक्षकगण एवं नगर निगम के काउ कैचर टीम सम्मिलित रहें।