raipur@khabarwala.news
महासमुंद 20 अप्रैल 2023 : महासमुंद जिले में छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के तहत आज 20 अप्रैल तक समाचार लिखे जाने तक 4046 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। जिनके सत्यापन का काम क्लस्टर बनाकर किया जा रहा है। प्राप्त 4046 युवाओं के आवेदनों का सत्यापन जा रहा है। इनमें से 1259 आवेदन स्वीकृत किए गए। 180 आवेदन पात्र नहीं पाए गए। पांच आवेदन कर्ताओं ने अपने आवेदनों के संबंध में अपील की है। 23 आवेदन कर्ताओं का बैंक खाता त्रुटि पूर्ण पाया गया।
बेरोजगारी भत्ता पोर्टल में प्राप्त आवेदकों का सत्यापन क्लस्टर स्तर पर आवेदकों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाकर आवेदकों का बैंक खातों के सत्यापन हेतु उनकी बैंक खातों के सूची को बैंकों को भेजा जाता था। बैंकों द्वारा खातों की वैद्यता संबंधी जानकारी संबंधित जनपदों एवं निकायों को भेजी जाती थी। इस प्रक्रिया में श्रम और समय ज्यादा लग रहा था। इस कारण इस प्रक्रिया का अब राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) सरलीकरण किया गया है। अब बैंक खातों का सत्यापन राज्य स्तर पर ही पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सर्विस (पीएफएमएस) सिस्टम के माध्यम से राज्य स्तर पर परीक्षण किया जाएगा। इस संबंध में संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया गया है।
इन सभी पात्र आवेदनों की एंट्री पोर्टल में की गई। ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में दिए गए नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से प्रमाण पत्र सहित क्लस्टर में उपस्थित होने हेतु जानकारी भेजी जा रही है। जिले के सभी विकासखण्डों और नगरीय क्षेत्रों में बनाए गए क्लस्टरों में जनपद सीईओ और नगर पालिका अधिकारी की देखरेख में सत्यापन का काम किया जा रहा है।