कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, संवीक्षा तथा नाम वापसी के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की ली बैठक…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 03 अप्रैल 2024।कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, संवीक्षा तथा नाम वापसी के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव से निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 है। ऐसे में अधिक संख्या में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त होने की संभावना को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है। नाम निर्देशन पत्र जमा करने हेतु आने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश का मार्ग कार्यालय कलेक्टर के मुख्यालय से होकर वित्त शाखा के सामने से आकर न्यायालय कलेक्टर के कक्ष में नामांकन दाखिल कर सकेंगे। अत्यधिक संख्या में एक ही समय पर अभ्यर्थियों एवं उनके प्रस्तावकों के एकत्रित होने से नाम निर्देशन कक्ष में स्थान के अभाव की संभावना है। इसलिए न्यायालय कक्ष में स्थान की कमी को देखते हुए वित्त शाखा के सामने से लेकर सभाकक्ष के मुख्य द्वार तक एवं सभाकक्ष से न्यायालय कलेक्टर के कक्ष के सामने स्थित कॉरिडोर में अभ्यर्थी एवं उनके प्रस्तावक बैठेंगे। 

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि अपरान्ह 3 बजे तक वित्त शाखा के सामने स्थित कॉरीडोर में प्रवेश करने वाले अभ्यर्थियों एवं प्रस्तावकों को प्रवेश कर लेने की स्थिति में नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अनुमति होगी। ऐसी अभ्यर्थी जो अपरान्ह 3 बजे के बाद आयेंगे, उन्हें नाम निर्देशन कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी स्वयं अथवा उसके प्रस्तावक नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकते हैं। नाम-निर्देशन पत्र जमा करने की पावती दिखाकर ही अभ्यर्थी अथवा प्रस्तावक स्थल को छोड़ सकते हैं। नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने हेतु न्यायालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक-2 से संलग्न कॉरीडोर, सभाकक्ष एवं वित्त शाखा तक के कॉरीडोर को रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष का भाग घोषित किया गया है। अभ्यर्थी अथवा प्रस्तावकों की अधिक संख्या होने की स्थिति में कॉरीडोर के साथ-साथ सभाकक्ष में बैठ सकेंगे।

बैठक में की गई इस व्यवस्था से सभी को अवगत कराया गया तथा सभी के द्वारा व्यवस्था के प्रति सहमति जाहिर की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल माकरण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, इण्डियन नेशनल कांग्रेस शहर राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री कुलबीर सिंह छाबड़ा, इण्डियन नेशनल कांग्रेस शहर राजनांदगांव प्रतिनिधि श्री रूपेश दुबे, इण्डियन नेशनल कांग्रेस शहर राजनांदगांव के प्रतिनिधि श्री महेश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी राजनांदगांव के प्रतिनिधि श्री अरूण शुक्ला सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *