raipur@khabarwala.news
भोपाल: मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल रहा है. जिसमें कहा गया है कि छठ पर्व होने के कारण 17 नवंबर को होने वाले चुनाव को आगे बढ़ा दिया गया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग और मतगणना 3 दिसंबर को होगी.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा #मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023 के लिए घोषित तिथि 17 नवंबर 2023 को मतदान होगा। @rajivkumarec@CEOMPElections@ECISVEEP#MPElection_2023 #JansamparkMP pic.twitter.com/1CB7YK9nlo
— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 1, 2023
इस मामले में जब देवास कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि यह पत्र पूरी तरह फर्जी है.