व्यापम एग्जाम : एक बार में अपलोड करनी होगी पर्सनल इंफॉर्मेशन; गलती हुई तो चुकाना पड़ेगा शुल्क

रायपुर@khabarwala.news. 

सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण का पेंच हटने के बाद छत्तीसगढ़ के अलग-अलग विभागों में लगातार नियुक्तियां हो रही हैं। व्यवसायिक परीक्षा मंडल भी लगातार कई पदों में भर्तियां निकाल रहा है। इन पदों में भर्तियों के लिए हजारों विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं। जिसमें व्यक्तिगत जानकारियां देते हुए अभ्यर्थियों से कई गलतियां भी होती है। गलत जानकारी छप जाने से परीक्षा देने से अभ्यर्थी चूक जाते हैं। इसके अलावा हर बार अलग-अलग परीक्षाओं के फॉर्म भरने के लिए बार-बार व्यक्तिगत जानकारियां फॉर्म में डालना पड़ता है। जिसे लेकर व्यापम ने अब एक पहल की है।

व्यापम द्वारा ली जाने वाली निकट भविष्य की परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को केवल एक ही बार व्यक्तिगत प्रोफाइल का रजिस्ट्रेशन करना होगा। यदि किसी कैंडिडेट ने एक बार वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर लिया तो अगली परीक्षा में डायरेक्ट उसी जानकारी का उपयोग फॉर्म भरने में कर सकता है। यानि उसी रजिस्ट्रेशन नंबर से आप अगली परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं। इस निर्णय से बार-बार परीक्षार्थियों को समय व्यर्थ नहीं करना होगा। साथ ही फॉर्म भरने में हो रही गलतियों में भी कमी आएगी।

व्यवसायिक परीक्षा मंडल की इस सुविधा में यदि कोई अभ्यर्थी अपनी प्रोफाइल का रजिस्ट्रेशन करते वक्त गलती करता है। फिर यदि वो उस प्रोफाइल का एक बार उपयोग कर लेता है तो उसमें खुद से सुधार कार्य नहीं कर पायेगा। इसके लिए उसे व्यापम के सामने उपस्थित होना पड़ेगा और सुधार कार्य के लिए शुल्क देना होगा। व्यापम में रजिस्ट्रेशन के लिए यू आर एल कोड भी जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *