माई किड्स नर्सरी के बच्चो ने नन्हे हाथों से पौधरोपण कर दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश …

raipur@khabarwala.news

बचेली – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन जल संरक्षण समिति द्वारा माई किड्स नर्सरी के बच्चों और उनके पालकों के साथ एक पेड़ शहीदों के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर नौनिहालों को प्रकृति से जोड़ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता लाने के लिए किया गया। आपको बता दें कि वन जल संरक्षण समिति बचेली पाड़ापुर के पास एक लघु वन आमोद अरण्य विकसित कर रही है। जिसकी शुरुआत 26 जुलाई 2019 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर की गई थी।

तब से समिति समय-समय पर लोगों को जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए इस तरीके का अभियान चलाती रहती है। इस अवसर पर माई किड्स नर्सरी की प्रिंसिपल सीजी वर्मा ने कहा यह छोटे छोटे बच्चे अपने शैक्षिक जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनकी शिक्षा के साथ साथ पर्यावरण तथा अन्य सामाजिक मुद्दों पर उनकी जागरुकता बनी रहे इसके लिए हमारा संस्थान सदैव प्रयास करता रहेगा। अवसर पर पर्यावरण कार्यकर्ता राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद की प्रतिनिधि नंदिनी दीक्षित ने माई किड्ज संस्थान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज की परिस्थितियों में युवाओं और बच्चों का जुड़ाव पर्यावरण संरक्षण को लेकर होना चाहिए। आपका ये छोटा सा प्रयास समाज के अन्य लोगों के लिए भी उदाहरण बनेगा। इस अवसर पर समिति के जीतेंद्र चौधरी, हरीश शर्मा, संदीप दीक्षित, गोविंद नाग, सीमा दीक्षित, स्नेहा दुबे, भानमती एवं श्रीमती ए पुईनापति लीमा, राजेश पहाड़े, दीपिका पहाड़े, अनन्त केरकेट्टा, संध्या केरकेट्टा, कंचन, ललिता पोरते, बघेल सर, मंजिता कोड़ोपी, केदार सहित अन्य पालकगण अपने बच्चों के साथ उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *