raipur@khabarwala.news
टेक्नीशियन पदो से संबंधित परीक्षा 27 मार्च को
जगदलपुर 08 मार्च 2022:विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड मेडिकल जगदलपुर के रिक्त जिला कांकेर एवं डिमरापाल बस्तर में रिक्त तृतीय क्षेणी के विभिन्न पदों भर्ती परीक्षा 13 मार्च 2022 को प्रातः 11.45 से 2 बजे तक बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में किया जाएगा। जिसमें श्री वेदमाता गायत्री शिक्षा महाविद्यालय कांगोली में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 की परीक्षा होगी। इसके अलावा ईसीजी टेक्नीशियन, जूनियर टेक्नीशियन, बढ़ई टेक्नीशियन असिस्टेंट और स्टॉफ नर्स के लिए परीक्षा केंद्र शासकीय गर्ल्स पॉलीटेक्नीक कॉलेज धरमपुरा, शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, शासकीय दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय जगदलपुर, शासकीय एमएलबी-1 हायर सेण्डरी स्कूल जगदलपुर, शासकीय मल्टीपरपर्स हायर सेण्डरी स्कूल जगदलपुर, शासकीय एमएलबी हायर सेण्डरी स्कूल-2 जगदलपुर, स्वामी विवेकांनद हायर सेण्डरी इंग्लिश मीडियम स्कूल जगदलपुर, शहीद गुण्डाधुर कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एण्ड रिसर्च स्टेशन कुम्हरावंड जगदलपुर में होगा।
सहायक ग्रेड-3 कोर्डिग क्लर्क, रिकार्ड क्लर्क, स्टेनोटायपिस्ट, रिसेप्सनिस्ट क्लर्क, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर की परीक्षा शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल आसना जगदलपुर एवं हम एकेडमी कालीपुर जगदलपुर, बालविहार हायर सेकेण्ड्री जगदलपुर, निर्मल विद्यालय हायर सेकेण्ड्री जगदलपुर, क्राइस्ट कॉलेज जगदलपुर, शासकीय हायर स्कूल सेकेण्ड्री रेलवे कालोनी जगदलपुर एवं सूर्या कालेज गीदम रोड जगदलपुर में आयोजित होगी।
रिक्त तृतीय श्रेणी के अन्य पद सीनियर टेक्नीशियन मैकेनिक, इलेक्ट्रकल, इलेक्ट्रानिक्स, रेफ्रिरेजेश्न, मेडिको सोशल वर्कर, डायटिशियन-स्टूअर्ड, स्टेटैशियन, टेक्नीश्यिन, सुपरवाईजर लैब तकनीशियन के पद की भर्ती हेतु परीक्षा तिथि में संशोधन कर परीक्षा संभावित 27 मार्च 2022 प्रातः 11.45 से 2 बजे तक किया गया है। इसमें परीक्षा केन्द्र 101 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज जगदलपुर में सीनियर टेक्नीशियन मैकेनिकल, सीनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रीकल, सीनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रॉनिक्स, सीनियर टेक्नीशियन रेफ्रिजरेशन, डायटिशीयन, स्टुअर्ड, स्टेटैशियन और परीक्षा केन्द्र क्रमांक 102 शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल धरमपुरा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स कैम्पस जगदलपुर में टेक्नीशियन, सुपरवाईजर, लैब तक्नीशियन की भर्ती परीक्षा होगी। परीक्षा समय 11.45 से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है।