स्वाइन फ्लू वायरस : रायपुर में स्वाइन फ्लू के 5 नए मरीजों की हुई पुष्टि…

raipur@khabarwala.news

रायपुर। रायपुर में स्वाइन फ्लू के पांच नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 78 मामले मिल चुके हैं। इसमें से 52 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इधर कोरोना के 285 मामले आए हैं। इसमें दुर्ग में 34, रायपुर में 28, धमतरी में 24 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं। स्वाइन इन्फ्लूएंजा एक संक्रामक सांस की रोग है जो कि सामान्य रूप से केवल सूअरों को प्रभावित करती है। यह आमतौर पर स्वाइन इन्फ्लूएंजा ए वायरस के H1N1 स्ट्रेंस के कारण होता है। हालांकि H1N2, H3N1 और H3N2 के रूप में अन्य स्ट्रेंस भी सूअरों में मौजूद रहते हैं। हालांकि लोगों में स्वाइन फ्लू होना सामान्य नहीं है, मानवीय संक्रमण कभी-कभी होते हैं, मुख्यतया संक्रमित सूअरों के साथ निकट संपर्क के बाद से।

मार्च / अप्रैल 2009 के दौरान, सूअर इन्फ्लूएंजा वायरस की एक नई स्ट्रेन मेक्सिको में उभरी, और मनुष्यों में रोग पैदा करना शुरू कर दिया। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इन्फ्लूएंजा के इस नए स्ट्रेन, जिसे इन्फ्लुएंजा ए (H1N1) कहा जाता है, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। दुनिया भर के विशेषज्ञों विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं यह निर्धारित करने के लिए कि इस वायरस से जनता को क्या ख़तरा हो सकता है। ऐसा भी विचार है कि यह नया स्ट्रेन एक ह्यूमन फ्लू पैंडेमिक का कारण बन सकता है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *