raipur@khabarwala.news
रायपुर। बस्तर में बारिश के चलते बंद हुआ रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 करीब 10 घंटे बाद फिर से खुल गया है। इसके चलते वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। हाईवे पर पानी आ जाने के कारण रात करीब 2 बजे से बंद था। इससे सैकड़ों पैसेंजर फंसे हुए थे। अब दोपहर करीब 12 बजे पानी कम हो गया है। वहीं शबरी का जल स्तर बढ़ने से सुकमा के कोंटा में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, नेशनल हाईवे 30 से गुजरने वाली मारकंदी नदी उफान पर है। सोमवार को हुई बारिश से नदी का पानी सड़क पर आ गया था। जगदलपुर से करीब 30 से 40 किमी दूर रायपुर की तरफ नेशनल हाईवे में पानी भर गया। इस मानसून में भानपुरी में पहली बार ऐसे हालात बने। जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप्प था। फिलहाल बारिश अभी रुकी हुई है। ऐसे में पानी सड़क से उतर गया है।