समूहों की क्रेडिट लिंकेज को गति प्रदान करने बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला को हुआ आयोजन …

raipur@khabarwala.news

कोंडागांव। गुरूवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में जिले में संचालित एनआरएलएम बिहान समूहों की बैंक द्वारा क्रेडिट लिंकेज के माध्यम से ऋण स्वीकृति को गति प्रदान करने हेतु एक दिवसीय बैंकर्स प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के एनआरपी एफआई सुधाकर सतपति एवं एएसपीएम दीपेश धाबलिया द्वारा जिले के सभी बैंकों के प्रबंधकों एवं प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समूहों की गतिविधियों को बढ़ाकर उन्हें दी जाने वाले ऋण की उपलब्धता को आसान कर उन्हें समूहों के लिए सुगम बनाने हेतु बैंक अधिकारियों को समूहों के साथ सहायोग एवं समन्वय के साथ कार्य करना आवश्यक है। इसके लिए बैंकों में ऋण हेतु आये समूहों को सहीं मार्गदर्शन करने हेतु सभी को सहयोगात्मक रवैया अपनाया जाना आवश्यक है।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जिले की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार समूहों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उनके सफल संचालन एवं वित्तपोषण के द्वारा उन्हें उपर उठाने में बैंकों का अहम योगदान होता है। ऐसे में यह आवश्यक है कि बैंकों द्वारा समूहों को सहयोग प्रदान कर सरलता से क्रेडिट लिंकेज के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाये। जिससे ग्रामीण महिलाओं की उद्यमशीलता को उंचाईयों तक पहुंचाया जा सके।

इस प्रशिक्षण में अधिकारियों को बिहान समूहों हेतु ऋण प्रदाय योजना, बैंक लिंकेज ऋण भुगतान, ऋण संरचना, नगद भुगतान में बीसी सखियों की भूमिका, बैंक ऋण हेतु समूहों के सहयोग, इसकी आवश्यकता एवं आवेदनों पर तुरंत कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें व्यवहार प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर एनआरएलएम बिहान के डीएमएम विनय सिंह के मार्गदर्शन में डीपीएम एफआई दुर्योधन मेघ, जिले के सभी विकासखण्ड प्रबंधक, एसी, पीआरपी, एफआई केडर सहित बैंकों के प्रबंधक उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *