13 घंटे की चर्चा के बाद गिरा अविश्वास प्रस्ताव…

raipur@khabarwala.news

विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर महीने में … 

रायपुर। विधान सभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। मानसून सत्र के आखरी दिन बुधवार को रात 1 बजकर 28 मिनट तक चला सदन। इस सत्र में कुल 6 बैठकों में 36 घंटे 50 मिनट तक चली कार्यवाही। स्पीकर चरणदास महंत ने कहा कि अगला शीतकालीन सत्र दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में संभावित। अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जवाब राज्य सरकार ने वर्ष 2019-20 से 2021-22 तक विज्ञापन के 218 करोड़ का भुगतान किया इसमें से 100 करोड़ रुपए पूर्व सरकार के विज्ञापन कि देनदारी थी । कहा गया कि गौधन न्याय योजना में विज्ञापन पर 120 करोड़ रुपये खर्च किये गये जबकि वास्तविकता यह है कि वर्ष 2020-21 में 7.44 करोड़ और वर्ष 2021-22 में 2.66 करोड़ अर्थात् दोनों वर्षों के व्यय को मिलाकर केवल कुल 10 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च किए गए ।

हमारी सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का स्लोगन लेकर चल रही है. हमने किसानों , राज्य के लोगों का भला करने के लिए क़र्ज़ लिया । हम व्यक्ति को केंद्र में रखकर योजना बना रहे है । स्वास्थ्य , शिक्षा , रोज़गार , सुपोषण को ध्यान में रखकर काम कर रहे है ।

दो वर्ष कोरोना के बावजूद शिक्षा , रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराये । हर घर को नल से जल देने की योजना है , हम पहले जल की व्यवस्था कर रहे हैं नरवा प्रोजेक्ट के जरिए जल संरक्षण कर रहे हैं ताकि सतही जल का उपयोग हो सके । हमने हाट बाज़ार क्लिनिक योजना शुरू की और शहर में स्लम स्वास्थ्य योजना बनाई। आज पूरे प्रदेश में आत्मानंद स्कूल की माँग है. 27 विधानसभा का दौरा किया है मैंने…आदिवासी क्षेत्रों में बैंक की माँग है। आम जनता की माँग है बैंक खोलने के लिए..क्योंकि अब लोगों को पैसा मिल रहा है। अब लोगों को पैसे मिलने लगा है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *