छत्तीसगढ़ के विधायकों का वेतन-भत्ता बढ़ा, ज्यादा वेतन देने वाले राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़ पांचवा स्थान पर…

raipur@khabarwala.news

रायपुर: प्रदेश विधानसभा ने राज्य के विधायकों, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, उपाध्यक्ष और मंत्रियों का वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रदेश के विधायकों को अब वेतन और सभी भत्ते मिलाकर हर महीने एक लाख 60 हजार रुपये मिलेगा। इस वृद्धि के साथ ही विधायकों को सबसे ज्यादा वेतन देने वाले राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़ शीर्ष पांच राज्यों में पहुंच गया है। जिन राज्यों में यहां से अधिक वेतन मिल रहा है उनमें तेलंगाना में 2.50 लाख, महाराष्ट्र में 2.32 लाख, कर्नाटक में 2.05 लाख और उत्तर प्रदेश में 1.87 लाख शामिल है। उत्तराखंड में छत्तीसगढ़ के बराबर ही 1.60 लाख मिल रहा है।

2016 तक मिला था 75 हजार

राज्य में 2016 तक विधायकों को 75 हजार रुपये हर महीने मिलता था। तत्कालीन सरकार ने इसे बढ़ाकर एक लाख 10 हजार किया था। इसी तरह मुख्यमंत्री का वेतन, निर्वाचन क्षेत्र व दैनिक भत्ता मिलाकर 93 हजार से बढ़ाकर एक लाख 35 हजार, मंत्रियों का 90 हजार से बढ़ाकर एक लाख 30 हजार, विधानसभा अध्यक्ष का 91 हजार से बढ़ाकर एक लाख 32 हजार, उपाध्यक्ष का 88 हजार से बढ़ाकर एक लाख 28 हजार किया गया था। दूरभाष, अर्दली व चिकित्सा भत्ता इसके अतिरिक्त है।

विधायक

 

विवरण पहले नया

वेतन 20000 20000

निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 30000 55000

टेलीफोन भत्ता 5000 10000

दैनिक भत्ता 1000 2000

चिकित्सा भत्ता 10000 15000

 

विधानसभा अध्यक्ष

वेतन 32000 47000

निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 40000 73000

दैनिक भत्ता 2000 2500

मुख्यमंत्री

वेतन 35000 50000

निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 40000 80000

दैनिक भत्ता 2000 2500

 

मंत्री

वेतन 30000 45000

निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 40000 70000

दैनिक भत्ता 2000 2500

इसके अतिरिक्त

– सत्र व समितियों की बैठक के दौरान प्रतिदिन एक हजार रुपये दैनिक भत्ता अतिरिक्त।

– सत्र व समितियों की बैठक में स्वयं के वाहन से आने वालों को 10 रुपये प्रति किलोमीटर की दरे से वाहन भत्ता।

– एक वर्ष में आठ लाख रुपये तक हवाई और रेल यात्रा की सुविधा।

 

पूर्व विधायकों को सुविधा

पेंशनपूर्व विधायकों को सुविधा

पेंश

 

पांच वर्ष तक विधायक रहने पर 35000 रुपये प्रति मा

पांच से 10 वर्ष वालों को 300 रुपये

11 से 15 वर्ष वालों को 400 रुप

16 या उससे अधिक वालों को 500 रुपये अतिरिक्त

 

– चिकित्सा सुविधा- 15000 रुपये प्रति माह अतिरिक्त विशेष चिकित्सा सुविधा

 

– प्रति वर्ष चार लाख रुपये तक हवाई और रेल यात्रा।।।येह।न

पड़ोसी राज्यों में विधायकों का वेतन

तेलंगाना- 2.50 लाख

महाराष्ट्र- 2.32 लाख

उत्तर प्रदेश-1.87 लाख

झारखंड- 1.11 लाख

मध्य प्रदेश- 1.10 लाख

ओडिशा- 62 हजार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *