नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा कर शादी का प्रलोभन देकर शारिरिक शोषण करने वाले आरोपी को केरेगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार…

raipur@khabarwala.news

धमतरी पुलिस-11-07-22

पुलिस अधीक्षक निर्देश पर केरेगांव पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही

झानू नागेश धमतरी: -थाना केरेगांव के क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी की नाबालिक लड़की को कोई व्यक्ति द्वारा भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना केरेगांव द्वारा गुम इंसान क्र.06/22 ,अपराध क्रमांक 20 /22 धारा 363 भादवि० के अपराध पंजीबद्ध किया गया।

श्री प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक धमतरी के द्वारा नाबालिग लड़की के मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दस्तयाबी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

जिस पर श्रीमती निवेदिता पॉल अति. पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक (एस.जे.पी.यू.)एवं पर्यवेक्षण अधिकारी श्री भावेश साव के नेतृत्व में उप निरीक्षक संतोष साहू थाना प्रभारी करेगांव द्वारा विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना पर प्रकरण के

*आरोपी*- ऐश्वर्य नेताम उर्फ यशवंत नेताम पिता बंशी राम नेताम उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कंवर ,थाना-गुरूर के कब्जे से दिनांक 10.07.2022 को गवाहों के समक्ष बरामद कर गुम इंसान क्रमांक 06/22 दस्तयाब किया गया है ।

आरोपी द्वारा तुमसे शादी करूंगा कहकर नाबालिग जानते हुये बहला फुसलाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया।

अपहृता का बाल कल्याण समिति के महिला काउंसलर से काउंसलिंग भी कराया गया।

एवं अपहृता के चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि० एवं पॉस्को एक्ट कि धारा 04, 06 जोड़ी गई।

थाना केरेगांव पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के सफल मार्ग दर्शन में *आरोपी*-ऐश्वर्य नेताम उर्फ यशवंत नेताम पिता बंशी राम नेताम उम्र 26 वर्ष को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहाँ से आरोपी को रिमांड पर जेल भेजा गया है।

पीड़िता नाबालिग बालिका को उनके माता – पिता के सुपुर्द किया गया है।

इस प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में महिला अधिकारी डीएसपी.(आई.यू.सी.ए. डब्ल्यू.) श्रीमती सारिका वैद्य,उप निरीक्षक संतोष साहू थाना प्रभारी करेगांव , सउनि. संतोष कोमरा , प्रआर.विरेन्द्र बैस ,आर.हीरू मंडावी ,आर.युवराज साहू , आर.भावेश दास मानिपुरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *