ब्रेकिंग न्यूज़:सीएम भूपेश ले रहे समीक्षा बैठक बैकुंठपुर में

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 04 जुलाई 2022 : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बैकुंठपुर में समीक्षा बैठक ले रहे हैं। यहां संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, विधायक श्री गुलाब कमरो और श्री विनय जायसवाल उपस्थित हैं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के आय में वृद्धि करना है, आम लोगों की जेब मे पैसे जाएं।

कटकोना में महिला समूह ने गोबर से वर्मी कम्पोस्ट भी बनाया और सेंट्रिंग प्लेट भी बेच रहीं, यह अच्छा संकेत है।

वन अधिकार पट्टा आपने दिया है, वन धन केंद्र को डेवलप करें।

कुपोषण से निपटने के लिए बारहों महीने हरी सब्जियां उपलध रहें, हाट बाजार क्लिनिक में लोगों की संख्या बढ़नी चाहिए, इसके लिए प्रचार प्रसार करें। छोटी बीमारियों की रोकथाम से बड़ी बीमारियों से लोग बच पाएंगे।

सभी स्कूलों पर बराबर ध्यान दें, हमें बिहारपुर में स्कूलों में अनियमितता की शिकायत मिली थी, वैसा और कहीं न हो।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रमाण पत्र, सड़क, वन अधिकार पत्र के अच्छे काम यहां हुए हैं। बिजली क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है।

प्रत्येक पंचायत में लोगों को ट्रेनिंग करवा कर बिजली कार्य मे कुशल बनवाएं इससे बिजली की समस्या दूर होगी, राजीव मितान क्लब के सदस्यों को योजनाओं के प्रचार प्रसार में लगाएं , ये लोग शासन के हैंड्स बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *