लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करने का अभियान शुरू…

raipur@khabarwala.news

– स्वास्थ्य कर्मी घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण कराने की कर रहे अपील

बिलासपुर, 17 जून 2022, टीकाकरण सेवाओं की गुणवत्ता बनाए रखते हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों को कोविड टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से घर-घर दस्तक अभियान स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया है। इसके तहत ब्लॉक स्तर पर लोगों तक पहुंचने के लिए कई टीकाकरण स्थल बनाए गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिन के माध्यम से लोगों ( बच्चों से लेकर उम्रदराज सभी ) को टीकाकरण के लिए कहा जा रहा है और घर के सबसे नजदीक टीकाकरण केन्द्र में जाने की अपील भी की जा रही है।

अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मितानिन घर-घर जाकर सभी छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को चिन्हांकित कर उनका टीकाकरण करते हुए कोविड महामारी से बचाव के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं। इस दौरान वृद्धों, दिव्यांगों और यहां तक की वैक्सीन से हिचकिचाने वाली आबादी तक पहुंचकर कोविड टीकाकरण कराया जा रहा है। इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सैमुअल ने बताया: “हर उम्र के लोगों (12 वर्ष से अधिक सभी) को कोरोना की वैक्सीन लग जाए इसकी योजना तैयार की गई है। घर-घर दस्तक अभियान भी कुछ ब्लॉक में मितानिन और क्षेत्र के लोगों की मदद से शुरू किया गया है। मितानिन और स्वास्थ्य कार्यकर्ता उन लोगों के घर पहुंचकर उन्हें कोरोना की वैक्सीन लगाने का आग्रह कर रहे हैं। साथ ही यदि कोई व्यक्ति नहीं मिलता है तो उन्हें पास के संबंधित वैक्सीन सेंटर में जाकर टीका लगवाने का आग्रह किया जा रहा है ताकि उनकी वैक्सीन की डोज पूरी करवाई जा सके।“

उन्होंने आगे बताया: ”12 से 14 उम्र के बच्चों की संख्या जिले में 80,000 के करीब है। कई ऐसे बच्चे हैं जिन्हें अभी तक वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज नहीं लगा है। हालांकि हमारे पास वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है। घर-घर दस्तक के जरिए जिन्होंने अब तक पहला, दूसरा और बूस्टर डोज नहीं लगाया है, उनका मौके पर ही टीकाकरण किया जा रहा। “

मस्तूरी से शुरूआत- विकासखंड मस्तूरी से विशेष टीकाकरण एवं घर-घर दस्तक अभियान की शुरूआत की गई है। जिले के सभी विकासखंडों में क्रमवार यह अभियान चलेगा। सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक टीकाकरण किया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए पहला एवं 28 दिन पूर्ण होने के बाद दूसरा डोज, 15-18 वर्ष के लिए पहला और 28 दिन पूर्ण होने पर दूसरा डोज दिया जा रहा है। इसके साथ ही 18 से अधिक और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पहला डोज तथा दूसरा डोज लगाया जा रहा है। कोविन ऐप में रजिस्ट्रेशन के बाद और कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए टीकाकरण किया जा रहा है।

स्कूलों, डे केयर स्कूलों में भी टीकाकरण – कोविड टीकाकरण हर घर दस्तक अभियान के साथ ही स्कूल-आधारित अभियान भी चलाया जाएगा। इसके माध्यम से 12-18 वर्ष की आयु के बच्चे जिन्होंने कोविड टीका नहीं लगवाया है, उन्हें प्रथम डोज और जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लगवाया है उन्हें दूसरा डोज लगाया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से सरकारी, निजी और अनौपचारिक स्कूलों जैसे मदरसों, डे केयर स्कूलों और गैर-विद्यालय जाने वाले बच्चों को भी टीकाकृत किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग की अपील- स्कूल पुनः खुल गए हैं और शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने 12-14 वर्ष तथा 15-17 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों से जल्द बच्चों का टीकाकरण कराकर कोरोना महामारी से बचाव की अपील की है। डॉ. सैमुअल ने बताया “ वैक्सीन 12-14 साल को कोर्वेवैक्स, 15-17 साल को कोवैक्सीन तथा 60 से अधिक वालों को कोविशील्ड की प्रीकाशन डोज लगाई जा रही है। यदि किसी भी व्यक्ति को टीकाकरण के संबंध में जानकारी चाहिए वह विकासखंड अनुसार (बीएमओ तखतपुर डॉ. सुनील हंसराज- 7024917990, बीएमओ मस्तूरी डॉ. नंदराज- 798741390, बीएमओ कोटा डॉ. नीलेश गुप्ता- 8109978750, बीएमओ बेल्हा डॉ. एम गणेवाल- 7987833646 तथा बीएमओ बिलासपुर शहरी क्षेत्र डॉ. टी.आदिले- 7241133198 ) संपर्क कर कोविड का टीका लगवा सकता है।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *