raipur@khabarwala.news
- कलेक्टर ने महिलाओं एवं युवा मतदाताओं से बातचीत कर किया प्रोत्साहित
राजनांदगांव 11 फरवरी 2025।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने आज नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कंट्रोल रूम, म्युनिसिपल स्कूल, मोतीपुर स्कूल, बजरंगपुर नवागांव स्कूल स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारियों से मतदान प्रतिशत के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने कहा। मतदान केन्द्र में पेयजल एवं छांव सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतदान केन्द्रों में मतदान करने के लिए लाईन में लगी महिलाओं एवं युवाओं से बात की। उन्होंने महिलाओं और युवाओं को मतदान कर मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन ईव्हीएम के माध्यम से निर्वाचन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य शुरू होने के पहले मॉकपोल किया गया। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई। उन्होंने कहा कि जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के सभी मतदान केन्द्रों में बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, छांव सहित सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है।