raipur@khabarwala.news
बलरामपुर, 07 फरवरी 2025: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ’’जाबो’’ के तहत युवा मतदाताओं को अपने मताधिकार के महत्व को समझने व मतदान अवश्य करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही ईव्हीएम के प्रदर्शन से नगरीय निकाय में चुनाव हेतु जानकारी दी जा रही है। विदित है कि नगरीय निकायों में मतदान ई.व्ही.एम. मशीन से किया जाना है। अतः इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) के संबंध में जागरूकता लाते हुए जानकारी दी जा रही है। जिसमें आम जनों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) का प्रदर्शन कर वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। जिससे मतदाता बिना संकोच के मतदान कर अपने मताधिकारों का प्रयोग कर सकें।