26 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे देश भर के सैकड़ो पत्रकार…

raipur@khabarwala.news

  • 🔵पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट की मांग पर BSPS करेगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन.
  • 🔵 9 मार्च को भोपाल में आयोजित होगी राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक.
  • 🔵 नए राष्ट्रीय महासचिव और कोषाध्यक्ष का हुआ मनोनयन, ऑनलाइन मीटिंग में सर्वानुमति से हुए निर्णय.

नईदिल्ली। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ(BSPS Union) के 2000 से अधिक पत्रकारों का 26 मार्च को दिल्ली में होगा महा जुटान. बहु प्रतीक्षित “पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट” की मांग को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकारों को घेरा जाएगा ।इस संबंध में सभी राज्य इकाईयों ने अपने राज्य से अधिक से अधिक संख्या में पत्रकारों को लाने की घोषणा की। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आगामी सत्र के लिए नए महासचिव डॉ.नवीन आनंद जोशी और नई कोषाध्यक्ष के रूप में श्रीमती एस एस नसरीन का कोषाध्यक्ष के पद पर सर्वानुमति से मनोनयन किया गया। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 1 मई 2025 से प्रारंभ होगा।

कीबैठक में हुई चर्चानुसार 26 मार्च को दिल्ली में किए जाने वाले आंदोलन में छत्तीसगढ़ से 100,मध्य प्रदेश से 300, हरियाणा से 500,झारखंड से 300 ,बिहार ,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु, केरल से 100 से अधिक पत्रकार साथियों को दिल्ली लेकर आने की घोषणा उनके प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव ने बैठक में ।

*राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक 9 मार्च को* 

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 9 मार्च को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सेज यूनिवर्सिटी में आयोजित की जाएगी। इसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य भाग लेंगे।

बैठक में राष्ट्रीय सचिव चंदन मिश्रा, सुखनंदन बंजारे, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गंगेश द्विवेदी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष कुमार निशांत,बंगाल के अध्यक्ष शैलेश्वर पांडा, उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिबू निगम, उत्तराखंड से अमित गुप्ता, पश्चिम बंगाल से बानीब्रतो करार,मध्य प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. अरुण सक्सेना, हरियाणा से नवीन बंसल,झारखंड से संजय पांडे, तमिलनाडु से जी पी सिवा, केरल से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश उन्नाथन, बंगाल से अवधेश चौधरी सहित अन्य कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *