raipur@khabarwala.news
- विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति किया गया जागरूक
- शंकरगढ़ के 41 विद्यालयों में किया गया मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन
बलरामपुर 06 फरवरी 2025: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखण्ड शंकरगढ़ में एसडीएम श्री आनंद राम नेताम के नेतृत्व में 41 विद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य लोगों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यालायों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन की सक्रिय भागीदारी रही। विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान और लोकतंत्र से जुड़े संदेशों को चित्रात्मक रूप से प्रदर्शित कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने सायकल रैली एवं पद यात्रा के माध्यम से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रति जन जागरूकता भी लाया गया। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति संवेदनशील बनाने हेतु शपथ दिलाई गई।
बरियों में भी किया गया मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन
जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान‘ द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 में शत-प्रतिशत मदातन सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजपुर के बरियों में लोगों की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बिहान की महिलाओं द्वारा मतदान रंगोली निर्माण किया गया। साथ ही हाथों में मेहंदी लगाकर जनसमुदाय को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। महिला सदस्यों द्वारा रैली निकालकर लोगों से शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील भी की गई।