दुर्ग से घटारानी राजिम तथा जतमई मंदिर तक आदिवासी हब्ला समाज महिला प्रभाग की बहनों द्वारा सद्भावना यात्रा अभियान चलाया गया…

raipur@khabarwala.news

दुर्ग: दुर्ग भिलाई आदिवासी हब्ला समाज महिला प्रभाग की बहनों द्वारा सद्भावना यात्रा किया गया,  जिसमें समाज की अध्यक्षता श्रीमती चंद्रिका रावत महिला सचिव श्रीमती सुलोचना लारेन्द्र तथा समाज की सभी बहनों द्वारा सद्भावना यात्रा किया गया जिसमें प्रमुख रूप लता दीदी जी का भी योगदान था इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत सारी यात्राएं व रैलियां पहले भी अपने जीवन काल में देखा है पर ऐसी यात्रा जिसका लक्ष्य इतना श्रेष्ठ है, ऐसी यात्रा से जुड़ कर मुझे भी बहुत आनंद की अनुभूति हुई। ऐसे समय जहां चारों तरफ दुख अशांति का वातावरण है। इसे देखते हुए जन-जन तक शांति संदेश पहुंचाने का कार्य किया गया।

जिसके अंतर्गत हमारे यात्रा दुर्ग से घटारानी राजिम तथा जतमई मंदिर तक  यह अभियान चलाया गया। जिसमें  सद्भावना अर्थात हर मनुष्य आत्मा के भीतर एक ही भाव जागृत हो और सभी आत्माएं एक पिता की संतान अपने मूल पहचान द्वारा परमात्मा से जुड़े तो सद्भावना का वास्तविक अर्थ साबित किया जा सकता है।

मेरी यही शुभ आशा है कि इस यात्रा द्वारा एक नई उमंग के साथ अपने राज्य को पूरे विश्व पटल पर एक सौहार्दपूर्ण स्थान का मिसाल कायम करें।

इस यात्रा के सफलता की मंगल कामना करते हुए अपने अनुभव साझा किया कि कैसे इस संस्था से जुड़ने के पश्चात उन्हें अपने जीवन में सच्ची सुख एवं शांति की प्राप्ति हुई।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *