सुनील सोनी नाईट की शानदार प्रस्तुति के साथ समापन हुआ माता मावली मेला…

raipur@khabarwala.news

छत्तीसगढ़, हिन्दी और क्षेत्रीय भाषा के गीतों ने बांधा समा

नारायणपुर, 28 फरवरी 2022:माता मावली मेला में प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। मेले के अंतिम दिन 27 मार्च को सुनील सोनी नाईट, दुर्ग के रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही माता मावली मेला का समापन हुआ। सुनील सोनी नाईट, दुर्ग के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी, हिन्दी, भजन सहित क्षेत्रीय भाषा के गीतों ने समा बांध दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि श्री रजनू नेताम, श्री जीपी देवांगन, वार्ड पार्षद के अलावा पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजाषंकर जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री रामसिंग सोरी, जिला षिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल, नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

सुनील सोनी नाईट के कलाकारों ने कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय गीत अरपा पैरी के धार… के साथ किया। इसके बाद उन्होंने गणेष वंदना, जसगीत, छत्तीसगढ़ी गीतों और पुराने हिन्दी फिल्मों के गानों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर दर्षक देर रात तक झूमते नजर आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *