दुर्ग: आज दिनांक 1.2.2025 दिन शनिवार को नगर पालिक निगम रिसाली के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 34 नेवई बस्ती पश्चिम में होने वाले पार्षद उप चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री हरबंस कोसरिया के चुनाव संचालन के लिए कार्यालय उद्घाटन का कार्यक्रम रखा गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि माननीय दीपक पप्पू चन्द्राकर जी,मरोदा पुरैना मंडल के अध्यक्ष माननीय राजू लाल जंघेल जी ,रिसाली मंडल के अध्यक्ष माननीय अनुपम साहू जी, माननीय अजीत चौधरी जी मंत्री रिसाली मंडल, विधि यादव जी पार्षद टंकी मरोदा , भागवत बुंदेला जी उपाध्यक्ष रिसाली मंडल, उपेंद्र कुमार रिगरी जी प्रभारी शक्ति केंद्र नेवई ,नरेश कोठारी जी पूर्व पार्षद नेवई , रानू धनकर जी, शेष बाई जांगड़े जी, संगीता राय जी , गज्जू साहू जी,वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा ,तामेश्वर साहू जी संयोजक शक्ति केंद्र नेवई ,नीरज प्रजापति जी मंडल उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रिसाली , हरबंस कोसरिया जी प्रत्याशी, मनोज साहू,अजीत साहू जी, भूखन धनकर जी, हेमंत साहू जी , नंदकुमार बेलचंदन जी, गोवर्धन देशमुख जी,पुनारद ढीमर जी, बालमुकुंद जी सहित बहुत अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति इस कार्यक्रम में रही।
भाजपा प्रत्याशी हरबंस कोसरिया के चुनाव संचालन के लिए कार्यालय उद्घाटन का कार्यक्रम रखा गया…
raipur@khabarwala.new