किसान लिबनुस आम की कर रहे अच्छी खेती,अच्छी पैदावार से हो रहा बढ़िया मुनाफा…

raipur@khabarwala.news

जशपुरनगर, 18 जनवरी 2025: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय किसानों को धान के अलावा अन्य फसल लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं से जिले के दूरस्थ अंचल के किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसके तहत विभाग द्वारा राज्य पोषित योजना अंतर्गत आम सघन फलोद्यान नवीन रोपण विस्तार योजना से कृषकों का लाभ देने के दिशा में अभिनव पहल किया गया है।

योजना के तहत् जशपुर विकासखण्ड के बड़ा करौंजा निवासी श्री लिबनुस ने 1.000 हेक्टर में आम की खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया की पहले उक्त भूमि परती रहती थी जिसके कारण उस जमीन पर उत्पाद नहीं हो पाता था। जशपुर उद्यान विभाग से तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया और अपने जमीन पर आम खेती करना शुरू किया और अच्छा फसल मिलने से लाभ भी बढ़िया होने लगा उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वर्तमान में रोपे गए समस्त पौधे जीवित एवं फलदार अवस्था में है। किसान ने बताया कि उनके खेत में आम 6.00 किवंटल तक मौसम अनुसार हो जाता है। मार्केट में वर्तमान मूल्य आम का हिसाब से विक्रय किया जाता है।

कृषक श्री लिबनुस ने कहा कि उस क्षेत्र के अन्य किसान भी आम और अन्य फलों की खेती करने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। और आम की खेती को अपना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *