पांच सिंचाई योजनाओं के कार्यों के लिए 14.34 करोड़ रूपए स्वीकृत…

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 16 जनवरी 2025: छत्तीसगढ़ शासन ने बस्तर जिले की पांच सिंचाई योजनाओं के विभिन्न कार्यों के लिए 14 करोड़ 34 लाख दो हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। स्वीकृत कार्यों में विकासखंड बस्तर के अंतर्गत ग्राम झारतराई के समीप इन्द्रावती नदी के दांयी तट पर तटरक्षण निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 81 लाख 23 हजार, ग्राम बालेंगा के समीप मारकण्डी नदी के बांयी तट पर तटरक्षण निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 81 लाख 23 हजार रूपए भी शामिल है। इसी प्रकार ग्राम गुनपुर के समीप नारंगी नदी पर दांया ओर तटरक्षण कार्य के लिए दो करोड़ 98 लाख 62 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। ग्राम कोटगढ़ मंदिर एनीकट कम, काजवे कोटगढ़ नाला पर निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 98 लाख 71 हजार रूपए और तारागांव जलाशय बांध के ऊपर मिट्टी कार्य, नवीन स्लूस, वेस्ट वियर कार्य एवं नहर लाईनिंग एवं स्ट्रक्चर निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ 74 लाख 23 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं।

जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से सिंचाई योजनाओं के कार्यों को कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *