नवीन लाईसेंस का लाभ देकर आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु लाईसेंस शिविर का होगा आयोजन…

raipur@khabarwala.news

अम्बिकापुर 15 जनवरी 2025: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया “36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025“ के तहत आम नागरिकों को नवीन लाईसेंस का लाभ देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु लाईसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी 2025 को पी.जी. कॉलेज ग्राउंड में अग्रवाल परिवहन सुविधा केंद्र एवं प्रिंस परिवहन सुविधा केंद्र, गुप्ता कपिल परिवहन सुविधा केंद्र एवं शिवम ऑनलाइन परिवहन सुविधा केंद्र तथा अभिजीत परिवहन सुविधा केंद्र एवं गुलशन परिवहन सुविधा केंद्र द्वारा लाइसेंस शिविर आयोजित किया गया है।

इसी प्रकार 19 जनवरी 2025 को पी.जी. कॉलेज ग्राउंड में सुरभि परिवहन सुविधा केंद्र एवं मनसा परिवहन सुविधा केंद्र, सरगुजा परिवहन सुविधा केंद्र एवं महामाया परिवहन सुविधा केंद्र एवं सारा परिवहन सुविधा केन्द्र द्वारा शिविर आयोजित किया जाएगा। 20 जनवरी 2025 को पी.जी. कॉलेज ग्राउंड में उपरोक्त समस्त परिवहन सुविधा केंद्र द्वारा शिविर आयोजित होंगे। वहीं 21 जनवरी एवं 22 जनवरी को लखनपुर में विजन परिवहन सुविधा केंद्र एवं किशन परिवहन सुविधा केंद्र तथा 23 जनवरी एवं 24 जनवरी को सीतापुर में एक्का परिवहन सुविधा केंद्र द्वारा लाइसेंस शिविर आयोजित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *