सतनामी परिचय सम्मेलन में 1050 युवक युवती ने अपना परिचय दिया…

raipur@khabarwala.news

रायपुर । सतनामी उत्थान एवम जागृति समिति द्वारा प्रदेश स्तरीय सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन रविवार को खालसा स्कूल परिसर रायपुर में संम्पन्न हुआ।यह आयोजन का 24 वा वर्ष है जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ साथ महाराष्ट्र,उड़ीसा, मध्यप्रदेश,दिल्ली व अन्य राज्यों से शादी योग्य युवक युवती ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।

समिति के प्रदेशाध्यक्ष जयबहादुर बंजारे ने बताया कि इस प्रकार के परिचय सम्मेलन आयोजित होने से समाज को अपने बेटी बेटियों भाई बहिनों के रिश्ते तय करने में आसानी होती हैं। वहीं आज के इस आधुनिक जीवन शैली और समय के अभाव के चलते हम हमारे युवक-युवतियों की ओर ध्यान नहीं दे पाते हैं और हर वक्त यही मन में सवाल रहता है कि सबसे पहले रिश्ते ढूढने कहां से शुरूआत करें और हमें इसके लिए एक गांव से दूसरे गांव जाना पड़ता है, जिससे समय और पैसे की बर्बादी होती है। लेकिन आज सतनामी उत्थान एवम जागृति समिति द्वारा इस तरह के परिचय सम्मेलन आयोजित किए जा रहे जिससे समय तो बचता ही है और साथ ही सभी युवक-युवतियों को जानने और पहचानने का मौका भी इन परिचय सम्मेलन के माध्यम से मिल जाता है।

50जोड़ों के बीच हुआ आपसी बातचीत

परिचय सम्मेलन में प्रदेश के कोने कोने से सतनामी समाज के लोग अपने बच्चों का रिश्ते तय करने के लिए आए। इस दौरान 1050 लोगों ने आवेदन किए। सबसे ज्यादा युवती प्रतिभागी 800 और युवक प्रतिभागी 250 ने इस परिचय सम्मेलन में अपना परिचय दिया।जिसमें 50 जोड़ों के बीच शादी के लिए बातचीत स्थापित हुआ। सम्मेलन में युवतियों नेशर्माते ,सकुचाते और बेबाकी से अपनी मनपसंद वर के संबंध में उन्होंने कहा कि उन्हें नशापान नही करने और अपने पैरों पर खड़ा होने वाले और माता पिता का सम्मान करने वाले वर की कामना की । युवकों ने भी अपने होने वाले वधु में संस्कारी,शिक्षित, और कदम से कदम मिलाकर चलने वाले वधु की कामना की । युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने वालों में प्रदेश अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे, प्रदेश संरक्षक सरजू प्रसाद घृतलहरे, प्रदेश संरक्षक बीआर बंजारे,पूर्व सांसद रेशम लाल जांगड़े, उपाध्यक्ष दिनेश खूंटे,प्रदेश पदाधिकारी कृष्ण कुमार बरमाल, डीडी भारती, पृथ्वीराज बघेल, प्रदेश मिडिया प्रभारी महेश ढ़ीढ़ी,पप्पू बंधे, अश्विनी त्रिवेन्द्र, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम टांडे, शंकर कुमार सोनवानी, जे आर सोनी, अंजली बरमाल, सुशीला सोनवानी, शकुन्तला बंजारे,चम्पा देवी गेंदले द्रौपदी जोशी,दुर्गा गेंदले,विद्या भारती, अनीता गुरूपंच, सपन लक्ष्मी भारती, चित्रा जांगड़े, ललिता डहरिया,ललिता, गिरिजा पाटले ,शीतल खूंटे,अलका चतुर्वेदी, मनीषा मल्होत्रा,कृष्णा कोशले,महेश घृतलहरें ,सुरेश कुर्रे , दुर्गा प्रसाद महेश्वर,उषा सोनवानी, रघुनाथ भारद्वाज,आदि शामिल हैं। उक्त जानकारी प्रदेश मिडिया प्रभारी महेश ढ़ीढ़ी ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *