बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर निष्पक्ष जांच करे सरकार : गंगेश द्विवेदी 

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 3 जनवरी 2025। बीजापुर जिले के निर्भीक और समर्पित पत्रकार *मुकेश चंद्राकर* की दुखद हत्या पर भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ छत्तीसगढ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष गंगेश कुमार द्विवेदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि इस घटना ने न केवल पत्रकार जगत को हिलाकर रख दिया है, बल्कि प्रेस स्वतंत्रता और पत्रकार सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। मुकेश चंद्राकर जैसे साहसी पत्रकार, जो भ्रष्टाचार और नक्सल मुद्दों की रिपोर्टिंग में सक्रिय थे, उनकी हत्या ने समाज में सच्चाई के प्रहरी के रूप में पत्रकारों के सामने आने वाले खतरों को उजागर किया है।  

 

श्री द्विवेदी ने कहा कि भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ, (छत्तीसगढ़ इकाई) इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करता है और माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा से निम्नलिखित मांग करता है:

1. मामले की उच्चस्तरीय जांच: हत्या के सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच के लिए राज्य सरकार विशेष जांच टीम (SIT) का गठन करे।

2. दोषियों को सख्त सजा: इस कृत्य में संलिप्त ठेकेदार और अन्य दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

3. पत्रकार सुरक्षा कानून का सख्त क्रियान्वयन: छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून को तत्काल प्रभाव से लागू कर, पत्रकारों की सुरक्षा और उनके कार्य की स्वतंत्रता सुनिश्चित की जाए।

4. पीड़ित परिवार को सहायता: मुकेश चंद्राकर के परिवार को उचित मुआवजा और उनके बच्चों के लिए शिक्षा एवं जीवनयापन की सुविधा प्रदान की जाए।

प्रदेश अध्यक्ष श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि मुकेश चंद्राकर जैसे पत्रकारों का योगदान समाज और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनकी हत्या केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि सत्य और न्याय की आवाज को दबाने का प्रयास है।

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश के सभी पत्रकारों से अपील करता है कि वे एकजुट होकर इस मामले में न्याय की मांग करें और सरकार को ठोस कदम उठाने के लिए प्रेरित करें।

“सत्य की रक्षा के लिए एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”

सादर,

*गंगेश कुमार द्विवेदी*

प्रदेश अध्यक्ष,

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ, छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *