पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय:कई जिलों में 23 से 27 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी,बारिश-बर्फबारी के बाद ठंड में बढ़ोत्तरी …

raipur@khabarwala.news

आईएमडी ने मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की जानकारी देते हुए 23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक विभिन्न जिलों में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। बारिश-बर्फबारी के बाद ठंड में और भी बढ़ोत्तरी हो जाएगी।

कई जिलों में 23 दिसंबर से बारिश की संभावना है

आईएमडी ने पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की जानकारी दी है। ये मजबूत पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में अगले सप्ताह जमकर बारिश करा सकता है। साथ ही बर्फबारी की भी सौगात दे सकता है। आईएमडी के मुताबिक राज्य में दिसंबर के अंत में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को पूरे राज्य में बारिश और 2800 मीटर की ऊंचाई पर बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 23, 24 और 26 दिसंबर को राज्य के 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके अलावा 23 और 24 को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में पाले का येलो अलर्ट जारी किया है।

जमने लगे नाले और नल

उत्तराखंड में ठंड चरम पर पहुंच गई है। अल्मोड़ा, चम्पावत, पिथौरागढ़ आदि पर्वतीय इलाकों में नलों में पानी जमने से पेयजल संकट पैदा हो गया है। पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा से सटे इलाकों में नाले भी जम चुके हैं। इन इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस 19 डिग्री तक दर्ज किया जा चुका है। लोग आग जलाकर या गर्म पानी डालकर नलों को गर्म करने और पाइप में जमी बर्फ पिघलाने की कोशिशें कर रहे हैं। सीमांत चौकियों में सुरक्षा बलों के जवान बर्फ पिघलाकर पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *