ट्रेन में बकरी लेकर चढ़ी महिला ने कटवाए 3 टिकट, ईमानदारी देख टीटीई भी हंस दिए…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली: बकरी के लिए ट्रेन टिकट खरीदने वाली महिला हुई वायरल।

सोशल मीडिया पर बकरी के साथ ट्रेन में चढ़ी महिला का वीडियो इस साल खूब वायरल हुआ था, इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया था। इस वीडियो में एक महिला बकरी के साथ ट्रेन में चढ़ती है, टीटीई उससे टिकट के बारे में पूछते हैं तो वह तीन टिकट निकालकर टीटीई को दिखाती है। महिला ने अपने साथ अपनी बकरी के लिए भी टिकट कटा ली थी। यह देखकर टीटीई भी हंस पड़ते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद टीटीई ने भी महिला की तारीफ की थी, वहीं इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया था। इसे अब तक 1.9 मिलियन लोगों ने देख लिया है।

दरअसल, अक्सर लोग ट्रेन में साइकिल, दूध की बाल्टी, बोरी लेकर चढ़ जाते हैं। वहीं कुछ तो चलती-फिरती दुकान के साथ ही सफर करने लगते हैं। पिछले साल एक महिला का वीडियो खूब वायरल हुआ था जो ट्रेन में बकरी लेकर चढ़ गई थी। टीटीई ने जब महिला से टिकट मांगा तो जवाब सुनकर उसे भी हंसी आ गई। वह बड़े ही प्यार से टीटीई को अपनी और बकरी के टिकट के बारे में मु्स्कुराकर बता रही है।

ट्रेन में बकरी के साथ चढ़ी थी महिला

पिछले साल वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रेन में एक बुजुर्ग महिला बकरी के साथ खड़ी हुई है। इसी दौरान टिकट चेक करने वाला टीटीई उसके पास पहुंचता है। टीटीई ने टिकट मांगा तो महिला ने जो टिकट दिखाया उसमें तीन लोग शामिल थे। एक महिला, दूसरी बकरी और एक अन्य! जब टीटीई ने बकरी का टिकट देखा तो उसे भी हंसी आ गई।

वायरल वीडियो पर का खूब आया था रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आईं थीं। एक ट्विटर यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, ‘ऐसे लोग इस देश का गौरव हैं। सरल, ईमानदार भारतीय!’ अतुल नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा था, ‘बकरी उसके लिए सिर्फ एक जानवर नहीं है। यह उसके परिवार का हिस्सा है और कोई भी परिवार के सदस्य के साथ इसी तरह व्यवहार करेगा। महिला से लोगों को बहुत कुछ सीखना चाहिए।’

एक अन्य ने लिखा, ‘यहां तो अमीर देश लूट कर भाग जाते हैं और गरीब लोग बकरी का भी टिकट निकालकर सफ़र करते हैं।’ एक ने लिखा, ‘महिला ने सब कुछ ठीक किया, वह प्यारी भी है लेकिन बकरी ने ट्रेन में गंदगी फैलाई होगी, उसकी सफाई कब और कौन किया होगा?’ एक ने लिखा, ‘महिला ने सही किया या गलत यह अलग विषय है लेकिन उसने ईमानदारी से बकरी का भी टिकट लिया, वो सबसे मजेदार है।’ इस वीडियो को देखने के बाद लोग महिला की मुस्कुराहट और ईमानदारी की खूब तारीफ की थी।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *