raipur@khabarwala.news
बेमेतरा जिले में 6 सरपंच एवं 17 पंच के लिए होगा निर्वाचन
बेमेतरा 02 जून 2022 :कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री विलास भोसकर संदीपान ने एक आदेश जारी कर छ.ग. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 20 तथा 21(1) के अन्तर्गत बेमेतरा जिले के विभिन्न जनपद/ग्राम पंचायतों मे त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों हेतु उप निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत बेरला के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कंडरका में पंच पद हेतु वार्ड क्रमांक 13 एवं 15, लावातरा (लें.) पंच हेतु वार्ड क्र. 06, खमतराई में पंच हेतु वार्ड 11, गोंड़गिरी में सरपंच पद हेतु, कुसमी में सरपंच पद हेतु निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर श्री मनोज गुप्ता तहसीलदार बेरला मो.न. +91-9425246321 एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री सीपी मनहर जनपद पंचायत सीईओ बेरला +91-9425253163 को नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत नवागढ़ अन्तर्गत पंच पद हेतु ग्राम पंचायत घठोली वार्ड 02, भोपसरा वार्ड 10, रनबोड़ वार्ड 2, धौंराभाठाखुर्द वार्ड 05, गोढ़ीकला वार्ड 03, संबंलपुर वार्ड 11, टेमरी वार्ड 8, कामता वार्ड 12, खाम्ही वार्ड 9 एवं सरपंच पद हेतु ग्राम पंचायत बाघुल के लिए रिटर्निंग ऑफिसर श्री के.आर. वासनिक तहसीलदार नवागढ़ +91-9425563654 एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री प्रज्ञा यादव जनपद पंचायत सीईओ नवागढ़ +91-8602532400 को नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत बेमेतरा अन्तर्गत सरपंच पद हेतु ग्राम पंचायत कोदवा, भनसुली, मटका एवं पंच पद हेतु मरतरा वार्ड 04, बहेरा (का) वार्ड 12, लोलेसरा वार्ड 19, कुसमी वार्ड 04 के लिए रिटर्निंग ऑफिसर श्री आशुतोष गुप्ता प्रभारी तहसीलदार बेमेतरा +91-9630400403 एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री रविकुमार जनपद पंचायत सीईओ बेमेतरा +91-9893061203 को नियुक्त किया गया है। जिलाधीश ने संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति से निर्वाचन कार्य सम्पन्न होने तक विहित प्रावधानों एवं दिशा-निर्देशों के अनुरुप समस्त दायित्वों का निर्वहन करने एवं प्रतिदिन प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जारकारी निर्धारित प्रपत्र में संबंधित कार्यालय को अनिवार्यतः भेजने के निर्देश दिए हैं।