निकाय और पंचायत चुनाव की अंतिम मतदाता सूची आज होगी प्रकाशित20 दिसंबर के बाद कभी भी लग सकती है आचार संहिता।

raipur@khabarwala.news

बिलासपुर। नगरीय निकाय और नगर पालिका परिषद में आगामी नगरीय चुनाव की तैयारियां को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। 2024 में जारी विधानसभा चुनाव की सूची को निर्वाचन आयोग ने दावा आपत्ति के लिए प्रथम सूचना का प्रकाशन किया था।

दावा, आपत्ति के बाद निर्वाचन आयोग ने अपनी फाइल मतदाता सूची तैयार कर ली है। बुधवार को शहरी क्षेत्र के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके लिए विभागीय तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आगामी नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

अधिकारियों की मानें, तो अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद आदर्श आचार संहिता कभी भी प्रदेश में लागू हो सकती है। विधानसभा का शीत कालीन सत्र समाप्त होते ही आचार सहिता लागू हो सकती है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है।

बैलेट पेपर से मतदान की है तैयारी

बुधवार को नगरीय निकाय और नगर पालिका परिषद की तैयार अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। आगामी चुनाव लेकर अधिकारियों की मानें तो जिला प्रशासन को चुनाव आयोग से मिले दिशा निर्देश के आधार पर ही काम किया जा रहा है। चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही अन्य तैयारी भी पूरी कर ली जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि इस बार मतदाता सूची और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने चुनाव आयोग बैलेट पेपर से मतदान कराने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। चुनाव प्रक्रिया में तकनीकी जानकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को देने के लिए मंथन सभागार में दो पाली में प्रशिक्षण दिया गया है।

पहली पाली में शहरी क्षेत्र में व दूसरी पाली में ग्रामीण क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को किस तरह से आगे बढ़ाना है, इसकी विस्तार से जानकारी दी गई है।

चुनाव प्रक्रिया का तकनीकी प्रशिक्षण दे रहे अधिकारी

त्रिस्तरीय सर्वे के आधार पर सूची तैयार प्रशासन ने त्रिस्तरीय पंचायत सर्वे के आधार पर अंतिम सूची तैयार की है। इस सूची का प्रकाशन 13 दिसंबर को किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इस बार नए मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है।

जिन लोगों के नाम विधानसभा चुनाव में किसी कारण विलोपित हो गए थे, उन्हें भी जांच के बाद सूची में शामिल कर लिया गया है। कर्मचारियों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू मतदाता सूची फाइनल होने के बाद अब प्रशासन चुनाव तैयारियों में जुट गया है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार 20 से 25 दिसंबर के बीच आदर्श आचार संहिता लागू होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *