वन मंत्री केदार कश्यप और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण…

raipur@khabarwala.news

नारायणपुर, 09 दिसम्बर 2024: राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप और प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा द्वारा 08 दिसम्बर को जिले के बद्रीनाथ बघेल जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। द्वय मंत्री ने मरीजों का हालचाल जाना एवं मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं मेडिकल आईसीयू का निरिक्षण किया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. विनोद भोयर द्वारा जिला अस्पताल में डॉक्टर एवं विशेषज्ञों की कमी के बारे में अवगत कराया गया, जिसमें मंत्री द्वारा जल्द पूर्ती किये जाने का आश्वासन दिया गया। जिला अस्पताल को माडल जिला अस्पताल हेतु चिन्हित किया गया है। इस बारे मे मंत्री के द्वारा शासन को भेजे गये पस्ताव के बारे में चर्चा की गई। जिला अस्पताल को 100 बिस्तर में मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य हेतु आबंटित जमीन का निरीक्षण किया गया। द्वय मंत्री द्वारा अस्पताल में जो भी कमी है उनको शीघ्र पूरा किया जाने का आश्वासन दिया गया। कलेक्टर बिपिन मांझी, अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादु पंचभाई, सिविल सर्जन विनोद भोयर, डीपीएम राजीव बघेल, सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन और संदीप झा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *