अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में महसूस किये गये भूकंप के जोरदार झटके …

raipur@khabarwala.news

US Earthquake Tsunami News: भूकंप के जोरदार झटकों से अमेरिका सहम गया. अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में गुरुवार को 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि ग्रोसरी स्टोर में रखा सामान गिर गया. आनन-फानन मेंं स्कूलों में बच्चों को डेस्क के नीचे बैठाया गया. अमेरिकी पश्चिमी तट पर रह रहे 53 लाख लोगों के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी करनी पड़ी.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप सुबह (गुरुवार स्थानीय समयानुसार) 10:44 बजे फेरंडेल शहर के पश्चिम में आया. फेरंडेल, हम्बोल्ट काउंटी का एक छोटा सा शहर है. ये जगह ओरेगॉन सीमा से 209 किलोमीटर दूर है.

भूकंप के झटके दक्षिण सैन फ्रांसिस्को तक महसूस किए गए. सैन फ्रांसिस्को यहां से 435 किलोमीटर दूर है. यहां लोगों ने कुछ सेकंड तक धरती हिलती हुई महसूस की. इसके बाद भूकंप के कई छोटे-छोटे झटके भी आए. हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

भूकंप के झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी करीब एक घंटे तक जारी रही. भूकंप के तुरंत बाद यह चेतावनी जारी की गई थी. यह चेतावनी कैलिफोर्निया के मोंटेरे बे के किनारे से लेकर ओरेगॉन तक करीब 500 मील (805 किलोमीटर) तक के तटीय इलाकों के लिए थी. सुनामी का खतरा करीब 50 लाख से अधिक लोगों के लिए था.

गोल्डन गेट मर्केंटाइल फर्नडेल के मालिक के मुताबिक, भूकंप के झटके काफी तेज थे. हमारी इमारत हिल गई. हम तो ठीक हैं लेकिन अभी बहुत सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है जिसे मुझे समेटना है. गोल्डन गेट मर्केंटाइल फर्नडेल का एक मशहूर स्टोर है. यहां खाने-पीने का सामान और सजावट का सामान मिलता है.

यह इलाका अपने लाल लकड़ी के जंगलों, खूबसूरत पहाड़ों और तीन-काउंटी एमरल्ड ट्रायंगल की मशहूर मारिजुआना की फसल के लिए जाना जाता है. 2022 में भी इसी इलाके में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. इसकी वजह से हजारों लोग बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के बिना रहने को मजबूर हो गए थे. भूकंप विज्ञानी लूसी जोन्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई पर बताया कि कैलिफ़ॉर्निया का उत्तर-पश्चिमी हिस्सा भूकंप के लिहाज से सबसे अधिक संवेदनशील है क्योंकि यहीं पर टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं.

भूकंप के कुछ देर बाद ही उत्तरी कैलिफोर्निया में लोगों के फोन पर राष्ट्रीय मौसम सेवा की तरफ से सुनामी की चेतावनी जारी की गई. इस चेतावनी में कहा गया था कि आपके तट के पास तेज लहरें और समुद्री बहाव देखने को मिल सकता है. आप खतरे में हैं. तुरंत समुद्र किनारे से हट जाएं. किसी ऊंची जगह पर चले जाएं या फिर अंदरूनी इलाकों में चले जाएं. सैन फ्रांसिस्कोो के दक्षिण में सांता क्रूज़ में प्रशासन ने मुख्य समुद्र तट को खाली करवा दिया और पुलिस ने जगह-जगह पर टेप लगाकर लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *