जनदर्शन में पहुंचे दूर दराज के ग्रामीण…

raipur@khabarwala.news

कोण्डागांव, 31 मई 2022 :जिला कार्यालय के सभागार में आज आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विभिन्न विकासखण्डों से आये ग्रामीणों की मांगों और शिकायतों को सुना। प्राप्त आवेदनों में भूमि अतिक्रमण, लैम्प्स, नजूल भूमि पट्टा, वन अधिकार पट्टा जैसे आवेदन प्रमुख थे और कुल आवेदनों की संख्या 26 रही।

जनदर्शन में आज ग्राम गारका के ग्रामीणों ने उप सरपंच के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत कलेक्टर के समक्ष किया। इस पर कलेक्टर ने तुरंत कार्यवाही करते हुए कब्जा हटाने के निर्देश नायब तहसीलदार को दिये। इस क्रम में ग्राम सोनाबाल के सरपंच ने आवेदन दिया कि सहकारी समिति मर्यादित सोनाबाल लैम्प्स में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है इससे क्षेत्र के समस्त किसान परेशान हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि समय पर खाद उपलब्ध न होने पर किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा। इसपर भी कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को डीएपी खाद उपलब्ध कराने तथा सभी लैम्प्स में मांग अनुसार खाद आबंटन करने को कहा। इसके साथ ही ग्राम नवागढ़ के ग्रामीणों ने अवगत कराया कि ग्राम के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के सभी ग्रामीणों द्वारा 2008 से वन पट्टा हेतु आवेदन किया गया था और शासन के निर्देशानुसार सभी दस्तावेज भी जमा कर दिये गये थे। परंतु सिर्फ एसटी हितग्राहियों को वन पट्टा दिया गया और अन्य हितग्राहियों को वन पट्टा नहीं मिला। यहां कलेक्टर ने इस प्रकरण के जांच के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार केशकाल के थलेश्वर सूर्यवंशी ने माह फरवरी से वेतन भुगतान नहीं होने, नहरपारा की निशा नाग, उषा देवांगन, श्रीमती मनदई, राजकुमारी नेताम, निशा चक्रवर्ती, सावित्री नेताम ने नजूल भूमि पर मकान बनाने, ग्राम तोषकापाल के हेमलाल ने भूमि के पट्टे, पारस एग्रो इंडस्ट्री के गौतम बाघमार ने डीओ जारी करने एवं धान उठाव एवं जमा करने के विषय में, ग्राम उलेरा के पीलाराम नाग ने वन अधिकार पट्टा, शीतलापारा वार्ड के निवासियों ने मार्ग में बनने वाले अतिक्रमण पर रोक लगाने संबंधी आवेदन, ग्राम कुसमा के अशोक कुमार साहू ने कनिष्ठ चयन बोर्ड में चतुर्थ श्रेणी भर्ती में चयनित पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांच, ग्राम खण्डाम के रामलाल सोरी ने क्षतिग्रस्त पंचायत भवन के निर्माण संबंधी आवेदन जनदर्शन में प्रस्तुत किये। जिसे कलेक्टर ने संबंधित विभागों को तुरंत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। इस दौरान वनमण्डलाधिकारी केशकाल रमेश जांगड़े, सीईओ जिला पंचायत प्रेमप्रकाश शर्मा तथा सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *