जनजातीय गौरव यात्रा से मिली युवाओं और समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा : केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया

raipur@khabarwala.news

  • जनजातीय समाज को विकास से जोड़कर गौरव बढ़ा रहे प्रधानमंत्री श्री मोदी : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय
  • जशपुर में जनजातीय गौरव यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री श्री मंडाविया एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
  • युवाओं को विकसित भारत संकल्प अभियान से जुड़ने की अपील की

रायपुर, 13 नवम्बर 2024:  बिरसा मुंडा की जयंती को गौरव दिवस के रूप में स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने पीएम जनमन सहित धरती आबा उत्कर्ष योजना से आ रहे बदलाव के बारे में बताया। वित्त मंत्री एवं जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने समारोह के अंत में आभार व्यक्त किया।

 

इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंक राम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद श्री राधेश्याम राठिया एवं श्री चिंतामणी महराज, विधायक श्रीमती गोमती साय, श्रीमती रायमुनि भगत, श्री राम कुमार टोप्पो, श्री सुशांत शुक्ला, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रियम्बदा सिंह जूदेव सहित श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, श्री रणविजय सिंह जूदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में युवा और नागरिकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *