पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने लिये जनदर्शन,सुने आम जनता की समस्यायें…

raipur@khabarwala.news

झानू नागेश/धमतरी: 

धमतरी पुलिस*-30-05-22:

थाना प्रभारियों एवं संबंधितों को दिए गए त्वरित निराकरण के निर्देश

जनदर्शन 11 शिकायत प्राप्त हुए ,जिसको त्वरित निराकरण हेतु भेजी गई कुछ शिकायत अन्य कार्यालय से संबंधित थे

आज पुलिस कार्यालय धमतरी में *पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम* आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक *श्री प्रशांत ठाकुर* ने आम जनों से मिलकर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

आज के जनदर्शन कार्यक्रम में एफआईआर.दर्ज कर कार्यवाही करने बाबत आवेदन पत्र युवा बाल मित्र समिति ग्राम चर्रा, एक्सीडेंट मामले में चालान पेश करने बाबत, एक्सीडेंट के मामले कार्यवाही करने बाबत,पोस्ट ऑफिस में जमा पैसा वापस दिलाने (न्यायालय में

चल रहे प्रकरण),अनावेदक के विरुद्ध कार्यवाही करने बाबत (अतिक्रमण मामला)ग्रामीण सतनामी समाज गोबरा, आवेदिका को परिवार वालों द्वारा लड़ाई झगड़ा तथा मारपीट कि शिकायत कार्यवाही करने बाबत शिकायत जॉच के संबंध में,नर नारी धान का रकम दिलाने बाबत,कुछ जमीन से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए,कुल 11 आवेदन पत्र प्राप्त हुए,

 

जिनको थाना प्रभारी एवं संबंधितों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया गया एवं कुछ शिकायत पत्र कलेक्टर धमतरी का होने से कलेक्ट्रेट धमतरी प्रेषित किया गया।

 

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा रोज लोगों के आवेदनों एवं शिकायत को सुनकर त्वरित कार्यवाही किया जा रहा है।

इसी क्रम में जनदर्शन का आयोजन कर आमजनता की समस्याओं का यथासंभव तत्काल निराकरण करेंगे।

 

आज के जनदर्शन में थाना प्रभारी अर्जुनी एवं थाना प्रभारी कुरूद,थाना प्रभारी भखारा, प्रभारी शिकायत शाखा निरी.सत्यकला रामटेके,कार्यालयीन स्टॉफ, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *