वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

raipur@khabarwala.news

सूरजपुर/ 30 मई 2022 :कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री की पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना का प्रारम्भ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुए माता-पिता के बच्चों को संबंधित दस्तावेज सहित हितग्राहियों को स्नेह प्रमाण पत्र प्रदाय कर बच्चों से बड़ी सहजता एवं आत्मीयता से वार्ता कर अच्छे भविष्य की कामना की।

गौरतलब है कि वे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों कि मृत्यु कोरोना महामारी के कारण हो चुकी है उन बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है इस योजना में 10 लाख रुपए की एक मुश्त राशि प्रदान की गयी है जो बच्चे के 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर दी जाएगी एवं 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक उस राशि पर ब्याज दिया जायेगा एवं 23 वर्ष पूर्ण होने पर संपूर्ण राशि बच्चे को प्रदान की जाएगी।

 

जिले के 5 बच्चों को दिया जा रहा है योजना का लाभ …

कलेक्टर ने बच्चों से बड़ी सहजता एवं आत्मीयता से वार्ता कर अच्छे भविष्य की कामना की

इस योजना का लाभ जिले के 05 बच्चों को दिया जा रहा है, जितेन्द्र सिंह पिता स्व. श्री शिवचरण माता स्व. श्रीमति सोनकुवर ग्राम सोनपुर जिसकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। कलेक्टर सुश्री आरा ने विडियो कान्फ्रेंस के दौरान स्नेह प्रमाण पत्र प्रदाय किया। उन्होंने अन्य सभी 4 बच्चों को भी बाल संक्षरण नियम के तहत वीडियो कान्फ्रेंस के बाद बच्चों से मिलकर बच्चों को स्नेह प्रमाण पत्र प्रदाय की एवं बच्चों से बड़ी सरलता व आत्मीयता से बात की एवं बच्चों को अच्छे पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि बच्चों की समय-समय पर शिक्षा एवं भविष्य के लिए काउंसलिंग किया जाए ताकि उनके कैरियर का निर्माण किया जा सके।

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा कार्यक्रम में कहा गया कि वे बच्चों के परिवार के सदस्य के रूप में उनके साथ है एवं बच्चों के माता-पिता की कमी तो पूरी नहीं की जा सकती पर इस राशि से बच्चों को उनके बेहतर भविष्य के निर्माण में सहायता मिलेगी। इस कार्यक्रम के दौरान डिप्टि कलेक्टर श्री वहीदुर्रहमान शाह, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकरी श्री गौरव सिंह गहरवार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सुश्री किरण बघेल, सदस्य श्री राजेश शर्मा श्रीमती कविता सिंह, श्रीमती फरीदा खान, परामर्शदाता श्री जैनेन्द्र दुबे, लेखा पाल श्री वरूण सैदाणे, चाईल्ड लाईन के सदस्य एवं विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *