आज वट सावित्री व्रत पूजन के बाद क्या खाएं सुहागिन महिलाएं, मिलेगा पुण्य लाभ…

raipur@khabarwala.news

Vat Savitri Vrat 2022: वट सावित्री व्रत में सुहागिन महिलाएं बरगद वृक्ष की परिक्रमा करके पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं.

सभी सुहागिन महिलाओं को वट सावित्री व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं. आज 30 जनवरी को वट सावित्री व्रत देश के कोने कोने में बड़ी धूमधाम और उत्साह से मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं प्रातः काल स्नान करके बरगद के पेड़ की विधि विधान से पूजा करके अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं. इस दिन अपनी सास को बायना भी देती हैं और कच्चा सूत लपेटकर बरगद की सात बारन परिक्रमा करती हैं.

अखंड सौभाग्यवती और पुत्रवती होने की कामना के लिए रखा जाने वाला यह व्रत सुहागिन महिलाओं में बहुत ही ज्यादा प्रचलित है. आज के दिन महिलाएं सोलह सिंगार करके विधि विधान से पूजा, अर्चना और आरती करती हैं.

वट सावित्री व्रत पूजन के बाद क्या खाएं (Vat Savitri Vrat 2022 kya khayen)

वट सावित्री का व्रत रखने वाली महिलाएं प्रातः काल स्नान करके पूजा करती हैं. इस दौरान जल का सेवन भी नहीं करती हैं. पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ व्रत का पालन करते हए पूजन करती हैं. वट सावित्री व्रत पूजन के लिए महिलाएं घर पर विभिन्न तरह के पकवान बनाती है. मिठाई, फल, मेवा, खीरा, ककड़ी, तरबूज, भीगा चना आदि पूजा में काम आने वाली चीजें मंगा कर पहले से रखती हैं.

व्रत के समय महिलाएं किसी भी चीज का सेवन नहीं करती है. बरगद के वृक्ष की परिक्रमा और पूजा करके वापस आने के बाद जो पकवान और मिष्ठान व्रत में बरगद वृक्ष को अर्पित किया जाता हैं. वही चीजें महिलाएं घर पर आकर व्रत पूजन पूरा करने के उपरांत अपने परिवार के साथ मिल बैठकर खाती हैं. इसके अलावा वट सावित्री व्रत में आम, चना, पूरी, खरबूजा, पुआ आदि खाया जाता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *