raipur@khabarwala.news
निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर को
बीजापुर, 23 अक्टूबर 2024: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 में जिला/जनपद सदस्य, सरपच एवं पंच के निर्वाचन के लिए जिला बीजापुर के समस्त ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों, मतदाता सूचियों का 24 अक्टूबर 2024 को संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत कार्यालय तथा तहसील कार्यालय में प्रांरभिक प्रकाशन किया जाकर निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। कोई भी व्यक्ति जो किसी ग्राम की मतदाता सूची में किसी नाम को सम्मिलित किए जाने या किसी प्रविष्टि को संशोधित करने के लिये दावा करना चाहे या किसी व्यक्ति का नाम सम्मिलित किये जाने के संबंध में आपत्ति करना चाहे वह इस संबंध में अपना दावा या आपत्ति निर्धारित प्रारूप में 24 अक्टूबर 2024 से 29 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 03.00 बजे तक संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय या तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम, 1985 के नियम 11 (1) अनुसार दावे तथा आपत्तियां प्रस्तुत करने हेतु यह आवश्यक होगा कि आवेदक का नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित निर्वाचक नामावली में अवश्य दर्ज हो यदि आवेदक का नाम भारत निर्वाचन आयोग की निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है तो प्रारूप ख एवं ग में आवेदन प्रस्तुत नही कर सकेगा। यदि आवेदक का नाम विधानसभा की निर्वाचक नामावली में नहीं है तो यह आवश्यक होगा कि वह अपना नाम नियत समय 08 नवम्बर 2024 तक भारत निर्वाचन आयोग की निर्वाचक नामावली में दर्ज करवा ले तथा प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा। निर्धारित समय के पश्चात् प्रस्तुत किये गये दावे या आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।