raipur@khabarwala.news
- उल्लास नवभारत साक्षरता केंद्र का कलेक्टर धर्मेश साहू ने किया उद्घाटन
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 अक्टूबर 2024/ असाक्षर नागरिकों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे उल्लास नवभारत साक्षरता केंद्र सरिया का विगत दिवस कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में साक्षरता को बढ़ावा देना और समाज के हर वर्ग तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करना है। यह केंद्र सरिया के पीएमश्री शासकीय बालक प्राथमिक शाला परिसर में संचालित है, जहां कई बुजुर्ग महिलाएं पढ़ना लिखना सीख रही हैं।
कलेक्टर ने अपील किया कि सभी शिक्षित व्यक्ति अपने से जुड़े असाक्षर को साक्षर करें, जिससे यह कार्यक्रम निश्चित सफल होगा। यह उल्लास कार्यक्रम विशेष रूप से शिक्षा से वंचित और पिछड़े नागरिकों के लिए है। यह एक सुनहरा अवसर है। कलेक्टर ने छात्रों और शिक्षकों को इस पहल का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया और इसे सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटेल ने बताया कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से न केवल बच्चों बल्कि वयस्कों को भी शिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यशालाओं और अभियानों के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों के चेहरे में अनपढ़ और अशिक्षित होने के भाव से हुई निराशा को दूर करने की पहल है। इस कार्यक्रम के नाम के अनुरूप शिक्षित होने पर ऐसे सभी नागरिकों के चेहरे में उल्लास दिखाई देगा और अपने नाम को सार्थक करेगा। साथ ही शिक्षित होने पर ऐसे सभी भारतीय आत्मनिर्भर होकर जीवन को सार्थक बनाने में धार्मिक या अन्य किताब का अध्ययन करेंगे। कोई भी आवेदन लिख सकेंगे और देश दुनिया की जानकारी प्राप्त करेंगे।