raipur@khabarwala.news
- मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में दिवाली से पहले ठंड की शुरुआत हो सकती है. दरअसल, त्योहार से करीब एक सप्ताह पहले एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है, जिसके कारण कई उत्तरी राज्यों में मध्यम बारिश तो कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
नई दिल्ली,16 अक्टूबर 2024: दिवाली के करीब आते ही उत्तर भारत में मौसम के मिजाज में महत्वपूर्ण बदलाव होने वाला है, क्योंकि त्योहार से लगभग एक सप्ताह पहले एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है. IMD के मुताबिक, 24 से 26 अक्टूबर के बीच मौसम की स्थिति में बदलाव आने की उम्मीद है, जिसका असर हिमालयी क्षेत्र और उत्तरी मैदानी इलाकों दोनों पर पड़ेगा.
दिवाली से पहले ठंड की आहट
पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई उत्तरी राज्यों में मध्यम बारिश तो कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी हरियाणा और उत्तराखंड के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. यह पश्चिमी विक्षोभ दिवाली के त्योहार से पहले इन इलाकों में सर्दी जैसी स्थिति की शुरुआत कर सकता है.