प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ…

raipur@khabarwala.news

  • जिले के आदिवासी समाज वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जुड़कर सुना प्रधानमंत्री का उद्बोधन
  • विभिन्न योजनाओं से आदिवासी समाज के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया

मोहला, 3 अक्टूबर 2024: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड के हजारीबाग से आदिवासी समाज के उत्थान, कल्याण एवं विकास के लिए धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने 83 हजार करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिले के आदिवासी समाज के नागरिकों, प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री का वर्चुअल कार्यक्रम को सुना।  

कार्यक्रम में जनपद पंचायत मानपुर के अध्यक्ष श्री दिनेश शाह मंडावी ने विभिन्न योजनाओं के चयनित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, कार्ड वितरित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 10 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति का किश्त राशि का चेक भेंट किया गया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदाय किया गया। खाद्य विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड प्रदाय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *