raipur@khabarwala.news
बिजनेस डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी फिक्स डिपॉजिट स्कीम अमृत कलश में निवेश करने की डेट बढ़ा दी है। अब 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकते हैं।
पहले इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर थी। इस एफडी स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% और सामान्य सिटीजन को 7.10% वार्षिक ब्याज मिलता है। यह फिक्स डिपॉजिट स्कीम 400 दिन की है।
स्पेशल टर्म डिपॉजिट
अमृत कलश स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट है। इसमें अधिकतम दो करोड़ रुपये की एफडी करा सकते हैं। इस स्कीम में ब्याज का भुगतान प्रति महीने, तिमाही और छमाही में किया जाता है।
ऑफलाइन या ऑनलाइन कर सकते हैं निवेश
अमृत कलश स्पेशल में निवेश करने के लिए बैंक के शाखा जाना होगा। वहीं, एसबीआई योनो ऐप और नेटबैंकिंग के जरिए इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है। साथ ही इस स्कीम में एफडी पर लोन लेने की सुविधा है।
अमृत वृष्टि स्कीम में निवेश कर सकते हैं
एसबीआई अमृत वृष्टि नाम से एक दूसरी स्कीम चला रहा है। इसमें 444 दिनों के लिए एफडी कराने पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज मिलेगा। इस एफडी स्कीम में 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है।
फिक्स्ड डिपॉजिट पर एसबीआई कितना ब्याज दे रहा है
अवधि सामान्य नागरिक सीनियर सिटीजन
7 से 45 दिन 3.50% 4.00%
46 से 179 दिन 5.50% 6.00%
180 से 210 दिन 6.25% 6.75%
211 से 1 साल से कम 6.50% 7.00%
1 साल से 2 साल से कम 6.80% 7.30%
2 साल से 3 साल से कम 7.00% 7.50%
3 साल से 5 साल से कम 6.75% 7.25%
5 साल से 10 साल 6.50% 7.50%