raipur@khabarwala.com
- 21वीं पशु संगणना कार्य के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
बलरामपुर 20 सितम्बर 2024: कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार 21वीं पशु संगणना हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। प्रशिक्षण में सरगुजा संभाग के मास्टर ट्रेनर पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. रूपेश सिंह एवं डॉ. अनीस कुमार सोनवानी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिले के समस्त पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, प्राइवेट कृत्रिम गर्भधान कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. रूपेश सिंह ने बताया कि पशुधन विकास विभाग द्वारा प्रत्येक पांच वर्षों में पशुओं की गणना का कार्य किया जाता है। इस दौरान उन्होंने संगणना संबंधित समस्त प्रपत्रों, परिभाषाओं और ऑनलाइन मोबाइल एप में संपादित किये जाने वाले समस्त कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। पशुपालन विभाग के उप संचालक श्री तनवीर अहमद ने बताया कि इस वर्ष संगणना का कार्य ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा। इस कार्य के लिए 98 प्रगणक एवं 10 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं। जो प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं शहरों में घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करेंगे। पशु संगणना का कार्य सितम्बर माह से प्रारंभ होकर दिसम्बर 2024 तक चलेगा।