चक्रवाती तूफान यागी: चक्रवाती तूफान यागी का असर, यूपी-एमपी से छत्तीसगढ़ तक झमाझम बारिश की चेतावनी…

raipur@khabarwala.news

चक्रवाती तूफान यागी के अवशेषों से उत्पन्न मौसम प्रणाली अब कम दबाव वाले क्षेत्र के रूप में विकसित हो गई है, जो झारखंड में सक्रिय है. इसके तेजी से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है. जिससे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं.

नई दिल्ली,17 सितंबर 2024:सितंबर का तीसरा हफ्ता चल रहा है और देश के कई राज्यों में अब भी अच्छी बारिश हो रही है. बारिश से तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. सुबह के समय लोगों को हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी तीन दिन के ब्रेक के बाद फिर बारिश देखी जा सकती है. आइए जानते हैं, आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम.

एक्टिव है चक्रवाती तूफान यागी

चक्रवाती तूफान यागी के अवशेषों से उत्पन्न मौसम प्रणाली अब कम दबाव वाले क्षेत्र के रूप में विकसित हो गई है, जो झारखंड में सक्रिय है. इसके तेजी से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है. जिससे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं.

इन राज्यों में आज भी झमाझम बारिश

मौसम विभाग (IMD) ने आज, 17 सितंबर को उत्तर प्रदेश, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बहुत भारी बारिश के आसार जताए हैं. यहां के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ओडिशा में भी भारी बारिश की संभावना बन रही है. इसके अलावा उत्तराखंड, बिहार और पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट है.

यहां भी बारिश ही बारिश

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश संभव है. दक्षिण बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है.

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. गुजरात, उत्तराखंड, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *