बाल-बाल बच गई धरती! एस्टेरॉयड के टकराने पर मच जाती तबाही , सवा दो बजे बगल से गुजरा …

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली:धरती एक बड़े खतरे से बच गई. आज यानी 16 सितंबर की दोपहर करीब सवा दो बजे Asteroid 2024 RN16 धरती से मात्र 16 लाख किलोमीटर दूर से निकला. यानी चंद्रमा की दूरी से सिर्फ चार गुना ज्यादा. 110 फीट चौड़े पत्थर की स्पीड 104,761 km/hr थी. यह उस अपोलो समूह का एस्टेरॉयड है, जिससे धरती को खतरा रहता है.

यह एस्टेरॉयड धरती और सूरज के बीच से निकलता है. इसलिए कई बार यह पृथ्वी के बेहद नजदीक से निकलता है. इस समूह के एस्टोरॉयड को 1862 में अपोलो ने खोजा था. इसलिए इनका नाम अपोलो एस्टेरॉयड रखा गया है. इनकी खासियत यही है कि ये धरती के रास्ते को क्रॉस करते हैं. अगर 110 फीट का यह एस्टेरॉयड धरती से टकराता तो तबाही बड़ी होती.

999 साल में एक बार होने वाली घटना टली

NASA ने बताया कि अगर 2024 RN16 एस्टेरॉयड धरती के वायुमंडल में आता तो यह सतह से 29 किलोमीटर ऊपर धमाके के साथ फटता. इससे इतनी ऊर्जा निकलती, जितनी 16 मेगाटन टीएनटी से निकलता. इसकी वजह से भयानक शॉकवेव पैदा होती है. ऐसे टक्कर या घटनाएं 999 साल में एक बार ही होती हैं. शुक्र था कि ये एस्टेरॉयड धरती के बगल से निकल गया.

नासा ऐसे रख रहा था नजर, चल रही थी ट्रैकिंग

नासा के सेंटर फॉर नीयर-अर्थ ऑबजेक्ट्स स्टडी (CNEOS) लगातार इस एस्टेरॉयड पर नजर रख रहा था. इसके अलावा माइनर प्लैनेट सेंटर भी निगरानी कर रहा था. साथ ही गोल्डस्टोन सोलर सिस्टम राडार ने इस पर नजर थी. ताकि इस एस्टेरॉयड के रास्ते और गति का पता किया जा सके.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *