भगवान गणेश को पहनाई सोने की चेन, विसर्जन के वक्त उतारना भूले, 10 घंटे तक खोजता रहा परिवार!

raipur@khabarwala.news

बेंगलुरु  के विजयनगर में दसराहल्ली सर्किल के पास की ये घटना है. टीचर कपल रमैया और उमा देवी ने गणेश उत्सव के मौके पर घर में गणपति की प्रतिमा स्थापित की थी. उन्होंने प्रतिमा को सोने की चेन पहनाई थी पर वो उस चेन को उतारना ही भूल गए.

देशभर में गणेश उत्सव की धूम है और जिन लोगों ने बप्पा को अपने घर में आमंत्रित किया था, वो अब उन्हें विसर्जित कर रहे हैं. इस मौके पर बहुत से लोग गणेश भगवान को सोने-चांदी के गहने तोहफे में पहनाते हैं और उनका श्रंगार करते हैं. पर कई बार लोग विसर्जन के वक्त भगवान को चढ़ाए गए आभूषण उतारना भूल जाते हैं. फिर कई लोग पानी (Gold Chain Immersed with Ganesh idol) में गोते लगाकर उन आभूषणों को बटोर लेते हैं और बेच डालते हैं. ऐसा ही बेंगलुरु के एक परिवार ने भी किया. उन्होंने भगवान को एक सोने की चेन चढ़ाई, मगर विसर्जन के वक्त उतारना भूल गए. उसके बाद 10 घंटे तक परिवार उसे खोजता रहा. बड़ी मुश्किल से उनकी किस्मत चमकी और आभूषण उनके हाथ लगा.

बेंगलुरु के विजयनगर में दसराहल्ली सर्किल के पास की ये घटना है. टीचर कपल रमैया और उमा देवी ने गणेश उत्सव के मौके पर घर में गणपति की प्रतिमा स्थापित की थी. उन्होंने प्रतिमा को फूलों और आभूषणों से सजाया था. उन्होंने करीब 4 लाख रुपये की, 60 ग्राम की एक सोने की चेन भी भगवान को चढ़ाई थी. बीते शनिवार की रात को वो भगवान को विसर्जित करने एक मोबाइल टैंक में पहुंचे. विसर्जित करने के बाद उन्हें ध्यान आया कि सोने की चेन उतारना तो वो भूल ही गए हैं.

मूर्ति के साथ चेन भी विसर्जित

बस फिर क्या था, करीब 1 घंटे बाद वो विसर्जन स्थल पर दोबारा पहुंचे. प्रतिमा का विसर्जन करने वाले कुछ युवा वहां मोबाइल टैंक के पास मौजूद थे. उन्होंने चेन को देखा था पर उस वक्त उन्हें लगा था कि वो चेन नकली है. तुरंत कपल ने मगदी रोड पुलिस स्टेशन से और गोविंदराजनगर की विधायक प्रिया कृष्णा से संपर्क किया और उनसे मदद मांगी.

बड़ी मुश्किल से मिली चेन

विधायक ने लंकेश डी, कॉन्ट्रैक्टर से बात की, जिसने वो टैंक सेट किया था. टैंक के पास मौजूद लड़के कुछ देर तक चेन खोजते रहे पर उस वक्त उन्हें वो नहीं मिली. पर परिवार को परमिशन मिल गई तो उन्होंने 10 हजार लीटर पानी को टैंक से निकाला. टैंक में बाकी की मूर्तियों की मिट्टी मिली हुई थी. उसमें चेन खोजते-खोजते अगले दिन 1 बज गए और तब जाकर उन्हें वो चेन मिल पाई, जिसे कपल को लौटा दिया गया. करीब 10 लोगों ने मिलकर उस चेन को खोजा.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *