छूटे हुए पहाड़ी कोरवा सदस्यों का बनाया जाएगा आधार कार्ड…

raipur@khabarwala.news

  • आधार कार्ड बनाने के लिए होगा शिविर का आयोजन

बलरामपुर 30 अगस्त 2024: कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में प्रधानमंत्री जनमन योजना अन्तर्गत जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड बनाए जाने हेतु विकासखण्ड शंकरगढ़ के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 03 सितम्बर से 05 सितम्बर 2024 तक आधार शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत् ग्राम पंचायत अमेरा में 03 एवं 04 सितम्बर, भोदना में 03 से 05 सितम्बर, गम्हारडीह में 04 एवं 05 सितम्बर, जगिमा व पटना में 03 से 05 सितम्बर, हरगवां में 05 सितम्बर, विनायकपुर में 03 सितम्बर, भुनेश्वरपुर में 05 सितम्बर, चिरई व दुर्गापुर मे ं03 एवं 04 सितम्बर, जम्होर में 03 सितम्बर, करासी में 04 एवं 05 सितम्बर, भरतपुर में 03 एवं 04 सितम्बर, कोठली में 03 से 05 सितम्बर एवं जोकापाठ व जामपानी में 04 एवं 05 सितम्बर शिविर का आयोजन होगा। इस संबंध में जनपद पंचायत शंकरगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय दुबे ने संबंधित ग्राम पंचायत के सचिवों को निर्देशित किया है कि शिविर तिथि को शिविर स्थान पर आधार कार्ड बनाए जाने हेतु हितग्राहियों की उपस्थिति शत्-प्रतिशत कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *